PNB घोटाले में सीबीआई ने गोलकनाथ व मनोज कराट को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस की शाखा में तत्कालीन डिप्टी मैनेजर गोलकनाथ शेट्टी व इसी शाखा में मौजूदा सिंगल विंडो अॉपरेटर मनोज कराट को सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते शुक्रवार को एजेंसी ने इन दोनों से दिनभर पूछताछ की थी और नीरव मोदी कांड में इन दोनों की भागीदारी से आश्वस्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कांग्रेस संचालन समिति की अहम बैठक आज
उल्लेखनीय है कि इस लूट कांड में सीबीआई ने पिछले गुरुवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की थी। इस प्राथमिकी में गोलकनाथ व मनोज कराट को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एजेंसी ने दोनों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी थी। हालांकि इस मामले में दर्ज प्रथम एफआईआर में भी इन दोनों को आरोपी बनाया गया था। आज इन आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आज इन आरोपियों को पेश कर न्यायालय से उनका रिमांड मांगा जाएगा जिससे कि उनकी पूछताछ जारी रखी जा सके।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में दिन ब दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हेराफेरी में शामिल राशि की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है।