PNB घोटाले के बाद फोर्ब्स की सूची से गायब हुए नीरव मोदी
पीनएबी घोटाले के बाद संपत्ति में आई भारी गिरावट
नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्वस्तरीय मैगजीन फोर्ब्स की अमीर लोगों की सूची में एक बार फिर अमेज़न प्रमुख जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। इस सूची में इस बार पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में नाम आने के बाद नीरव मोदी का नाम इस सूची से हट गया है। फोर्ब्स की तरफ से जारी 2000 अमीरों की लिस्ट में नीरव का नाम नहीं है।
पिछले साल की सूची में फोर्ब्स ने नीरव का नाम दिया था और उन्हें भारत के टॉप 100 अमीरों में शामिल किया था। पिछले साल नीरव की कुल संपत्ति 1।8 बिलियन डॉलर करीब 11600 करोड़ रुपए है। यह करीब उतनी ही रकम है जितना नीरव ने पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला किया है। फोर्ब्स ने इस बात का भी जिक्र किया है कि आखिर क्यों उन्होंने नीरव का नाम इस लिस्ट से हटाया है।
फोर्ब्स ने लिखा है कि नीरव और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी का नाम भारत के किसी बैंक के साथ फ्रॉड ट्रांजैक्शन में आया है। हालांकि, नीरव ने भारत छोड़ने के बाद इस आरोप को नकारा है। फोर्ब्स ने नीरव की संपत्ति में करीब 94 फीसदी की कमी दिखाई है।