PM मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे, वन्देमातरम के गायन के साथ कार्यक्रम शुरू
Uttar Pradesh.इलाहाबाद, 02 अप्रैल= प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाई कोर्ट की 150 वीं जयंती के समापन समारोह में शामिल होने के लिए संगमनगरी पहुंचे। राज्यपाल राम नाईक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसके साथ ही वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम शूरु किया गया।
इस मौके पर देश के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जेएस खेहर, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीबी भोंसले और कई प्रदेशों के न्यायाधीश भी मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही हाई कोर्ट प्रांगण में बने पंडाल में शॉर्ट सर्किट हो गया।
यूनानी चिकित्सा के विकास की उठी मांग, 10 राज्यों से जुटे दिग्गज
इसके तुरन्त बाद सुरक्षा बल के जवानों और आयोजन समिति के लोगों ने अग्निशामक के जरिए आग को बुझाया। इसके बाद तार बदलकर बिजली व्यवस्था को सुचारू किया गया।