आज शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के बीच देश के नाम यह प्रधानमंत्री का चौथा संबोधन होगा। समझा जा रहा कि इस संबोधन के दौरान वह लॉकडाउन से जुड़े मुद्दे और गतिविधियों को लेकर देशवासियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
इससे पहले मोदी ने गत सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उप राज्यपालों से चर्चा की थी। इस चर्चा के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन को जारी रखने की सलाह दी है। पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सुझाव था कि लॉकडाउन को जारी रखा जाए अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 मार्च से शुरू हुआ देशव्यापी लॉकडाउन 21 दिन की अवधि के बाद दो बार बढ़ाया जा चुका है। अब इसे 17 मई को समाप्त होना है।