प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात, जनता से सुझाव मांगे
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के लिए देश की जनता से सुझाव मांगे हैं। उसी दिन देशव्यापी तालाबंदी (लॉकडाउन) का चौथा चरण समाप्त होगा। ऐसे में यह संवाद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, इस महीने की मन की बात 31 तारीख को होगी और इसके लिए मैं आपके विचारों और सूचनाओं का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आप अपने सुझाव 1800-11-7800 डायल करके अथवा नमो ऐप या माईगोव के माध्यम से रिकॉर्ड अथवा लिखकर भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से जनता से संवाद करते हैं। चौथे चरण के तालाबंदी को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री का यह इस साल का पांचवां और मन की बात का कुल 65वां संस्करण होगा।