PM मोदी के मुंबई दौर पर प्रचार के लिए खर्च हुआ था 8 करोड़.
Maharashtra. मुंबई, 07 मार्च = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान समुद्र में शिव स्मारक के जलपूजन समारोह व उसके प्रचार के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आठ करोड़ रुपये खर्च किया है। यह खर्च राज्य के आकस्मिक निधि से हुआ है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 11 करोड रुपये का पूरक मांग वाला बजट पेश करते हुए सदन को उपरोक्त बातें बताई है।
गौरतलब है कि समुद्र में शिव स्मारक बनाने की योजना काफी अर्से से प्रलंबित है, जिसके लिए जलपूजन का कार्यक्रम सरकार ने रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जलपूजन कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य के लिए सरकार ने आकस्मिक निधि से 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिया। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 11 करोड़ रुपये का पूरक मांग वाला बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि कृषि पंपधारक किसान, यंत्रधारकों को दी जाने वाली राशि में से 8 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।
ये भी पढ़े : राज्य में दसवीं की परीक्षा शुरू
उल्लेखनीय है कि मनपा चुनाव की पाश्र्वभूमि पर मुंबई दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी स्मारक का जलपूजन, मुंबई मेट्रो मार्ग, शिवडी-नाव्हा-शेवा परियोजना और नए रेलवे परियोजना का शुभारंभ किया था।