Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

PM मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर बुरा फसा यह कॉमेडियन

मुंबई (13 जुलाई) :  AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के कारण मुश्किल में फंस गए हैं. तन्मय ने प्रधानमंत्री मोदी के एक हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट की है, जो रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया है.

aib-modi
PM मोदी की विवादित तस्वीर जो कॉमेडियन ने पोस्ट की हैं .

तन्मय के इस पोस्ट पर मुंबई के साइबर सेल ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह तस्वीर डिलीट कर दी है लेकिन उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे. जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे. आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.

AIB1_300516-124043
लता मंगेशकर और सचिन की विवादित तस्वीर

ऐसा पहली बार नहीं हैं की इस कॉमेडियन ने इस तरह की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की हो .इसके  पहले भी  गायिका लता मंगेशकर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी   एक विवादित विडिओ पोस्ट किया था . तब महाराष्ट्र में शिवसेना और मनसे ने  उस विडिओ का काफी विरोध किया था .

Related Articles

Back to top button
Close