PM से मिले फड़णवीस, कई मंत्रियों से होगी मुलाकात
National.नई दिल्ली, 28 फरवरी = महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय व बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें निकाय चुनाव में मिली सफलता के लिए बधाई दी। वही, फड़णवीस ने सूबे में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को श्रेय दिया।
ये भी पढ़े : गुरमेहर धमकी मामले पर LG से मिलेंगे केजरीवाल.
फड़णवीस ने बीएमसी चुनाव और उसके बाद शिवसेना के साथ उलझे रिश्तों पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की कई योजनाओं को लेकर भी मोदी से बातचीत की। फड़णवीस यहां वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे, खाद्य, जन वितरण प्रणाली और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से भी मुलाकात करेंगे। फड़णवीस का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।