PM मोदी ने एटा दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा की
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क दुर्घटना पर दुःख जताया है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को भीषण दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 02 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
निर्भया गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
यह हैं मामला
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार तड़के सुबह भीषण सड़क में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हादसा जलेसर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तिलक समारोह से लौट रही एक मिनी ट्रक रेलिंग तोड़कर रजवाहे में पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सकरौली से तिलक चढ़ाकर आगरा के नगरिया पौण्ड्रन जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।