Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

PM मोदी को ‘नीच’ कहने पर राहुल ने अपने नेता को लगाई फटकार , बोले…..

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी से किनारा कर लिया है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वयं कहा कि कांग्रेस की संस्कृति और धरोहर अलग है। मैं अय्यर के बयान का समर्थन नहीं करता। उन्हें माफी मांगनी चाहिए| राहुल की फटकार के बाद मणिशंकर ने माफी मांग ली है|

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंटरनेशनल बाबा साहेब अम्बेडकर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के स्वयं को शिव भक्त कहने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगने वाले लोग… खैर क्या कहें… वो लोग आज कल भोले बाबा को याद कर रहे हैं।‘

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिशंकर अय्यर ने अपने तल्ख अंदाज़ में कहा, ‘जिस परिवार ने बाबा साहेब को इतना सम्मान दिया, उस परिवार के बारे में ऐसे बयान शोभा नहीं देते। मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है| ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’

PM मोदी को ‘नीच’ कहने पर राहुल ने अपने नेता को लगाई फटकार , बोले…..

हालांकि राहुल ने ट्वीट कर इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘भाजपा और पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। कांग्रेस की संस्कृति और विरासत अलग है। मणिशंकर अय्यर ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए जिस लहजे और भाषा का प्रयोग किया है, वह गलत है। कांग्रेस और मैं चाहते हैं कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी मांगे।’

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें दिमागी बीमार करार दिया है।

राहुल की टिप्पणी के बाद मणिशंकर अय्यर ने भी अपने बयान से किनारा कर लिया। अपने बयान में सुधार करते हुए अय्यर ने कहा, ‘मैं एक फ्रीलांस कांग्रेसी हूं। मैं पार्टी में किसी पद पर नहीं हूं| इसलिए पीएम को उनकी भाषा में जवाब दे सकता हूं। जब मैंने ‘नीच’ कहा तो मेरा मतलब निचले स्तर से था। हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है| इसलिए जब मैं हिंदी बोलता हूं तो अंग्रेजी में सोचता हूं। ऐसे में इसका कोई और मतलब निकलता है तो मैं माफी मांगता हूं।‘

Related Articles

Back to top button
Close