खिलाड़ियों के मनोविज्ञान को अच्छी तरह समझते हैं द्रविड़ : पुजारा
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के मनोविज्ञान को अच्छी तरह समझते हैं। द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं।
पुजारा ने कहा, “राहुल भाई के बारे में सबसे अच्छी बात यह रही है कि वह एक खिलाड़ी के मनोविज्ञान को समझते हैं। मैं भाग्यशाली था कि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मैं उसके आसपास था। वह अपने कैरियर में पहले ही बहुत सारी चीजों से गुजर चुके हैं, इसलिए वह मुझे बता पा रहे थे कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। “
32 वर्षीय पुजारा को द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में उनकी समान बल्लेबाजी शैली और कठिन परिस्थितियों में रन बनाने के लिए जाना जाता है।
अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में, द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन बनाए हैं और 344 एकदिवसीय मैचों में 10889 रन बनाए हैं। उन्होंने 79 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी भी की, जिनमें से 42 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जिसमें पीछा करते हुए लगातार 14 जीत का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है।
पुजारा ने कहा,”उन्होंने मुझे तकनीक के बारे में काफी कुछ बताया व सिखाया। उन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि क्रिकेट में अन्य पहलुओं के अलावा एक बल्लेबाज को तकनीक की भी आवश्यकता होती है।”
पुजारा, जिन्होंने 77 टेस्ट खेले हैं और 48.66 की औसत के साथ 5840 रन बनाये हैं, ने द्रविड़ को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक और 25 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं।
उन्होंने कहा, “एक और चीज है जिसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। उन्होंने मुझे क्रिकेट से हटने के महत्व को समझने में मदद की। मेरा भी यही विचार था, कमोबेश यही है, लेकिन जब मैंने उनसे बात की, तो इससे मुझे काफी स्पष्टता मिली। इसके बारे में और मुझे यकीन था कि मुझे क्या करने की जरूरत है। मैंने काउंटी क्रिकेट में भी देखा कि कैसे वे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखते हैं। मैं उस सलाह को बहुत महत्व देता हूं। बहुत से लोग मुझे ध्यान केंद्रित करने के लिए मानते हैं। हां, मैं केंद्रित हूं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि कब स्विच ऑफ करना है। क्रिकेट से परे जीवन है।”
पुजारा ने कहा, “मैं एक लाइन में नहीं कह सकता कि राहुल भाई मेरे लिए क्या मायने रखते हैं। वह हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं, और रहेंगे।”
भारतीय टीम के मौजूदा प्लेइंग शेड्यूल के अनुसार, पुजारा इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में नज़र आएंगे। (एजेंसी, हि.स.)