पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत, जानिए आज कितनी है कीमत
नई दिल्ली. आज भी तेल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार को भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले सावर्जनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी, जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.04, 80.11 और 78.86 रुपये है.
पिछले सप्ताह के शुरूआती दिनों को छोड़ दिया जाए, तो शेष दिन कच्चे तेल की कीमतों में शांति रही. बीते मंगलवार को ही कच्चा तेल चढ़ कर चार महीने के उच्चतम स्तर पर चला गया था. लेकिन उसके बाद से ही इसमें मामूली नरमी या तेजी का रूख है. इस सप्ताह कारोबार के पहले दिन यह मामूली 0.15 डॉलर की तेजी के साथ बंद हुआ था. (एजेंसी, हि.स.)