Home Sliderखबरेबिज़नेस
लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते कई दिनों से कच्चे तेल के दामों में ज्यादा उठा-पटक देखने को नहीं मिल रहा है.यही कारण है कि भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कई दिनों से स्थिर हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं। इससे पहले, बीते सोमवार को ही दिल्ली में डीजल की कीमतों में 12 पैसे का उछाल आया था।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 81.64 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.77, 79.83 और 78.60 रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)