Home Sliderखबरेबिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी राहत, जानें अपने शहर के दाम

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 7वें दिन लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी. आज, सोमवार, को भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले, बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.

इससे पहले, बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी रही थी. आज से 5 दिन पहले, मतलब बीते सोमवार को जहां डीजल 13 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ था. लेकिन आज कीमतें स्थिर हैं.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.64, 78.83 और 77.72 रुपये है. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close