पालघर -रेती माफियाओं पर गिरी पालघर के एसपी की गाज ,7 करोड़ की रेती जप्त, रेती माफियाओं में मची हड़कंप
पालघर (संजय सिंह ठाकुर ) : पालघर के एसपी दत्तात्रय शिंदे और उनकी टीम ने अवैध रेती उत्खनन करने वाले रेती माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग ठिकानो पर छापा मारकर उनके पास से बड़े पैमाने पर निकाली गई रेती , रेती निकालने वाली 230 बोट ,152सक्शन पंप व अन्य सामान को जप्त किया है . बाजार में जिसकी कीमत 7 करोड़ से ज्यादा बताई जा रहा है . पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाई से रेती माफियाओं में हड़कंप मच गया है ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की नारंगी, खर्डी, वेतरना व खानिवडे स्थित रेती बंदरों से बड़े पैमाने पर रेती खनन कर उसके परिवहन किए जाने की शिकायत पालघर पुलिस अधीक्षक को लगातार मिल रही थी.
शिकायत के आधार पर पालघर पुलिस अधीक्षक ने सफाला प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव, नालासोपारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल मांड वे की पुलिस टीम एवं सातपाटी के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी विकास नाईक के साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दो अलग अलग टीम का गठन कर खानिवडे व खर्डी रेतीबंदर पर छापेमारी की.
अचानक पुलिस टीम को देखते ही वहा काम कर रहें लोग मौके से भाग निकले. इस दौरान टीम ने मौके से 74 लाख 9 हजार रूपए के 750 ब्रास रेती, 15 लाख रुपए की एक जेसीवी मशीन, 1 करोड़ 80 लाख के 80 बोट, 50 लाख के 50 सेक्शन पंप सहित कुल 2 करोड़ 99 लाख 9 हजार 250 रुपए का माल जब्त किया है.
इसी प्रकार खानिवडे रेती बन्दर पर किए गए छापेमारी में 83 लाख 97 हजार 150 रुपए के 850 ब्रास रेती, एक करोड़ दो लाख रुपए के 102 सेक्सन पंप, 3 करोड़ के 150 बोट व 4 लाख 93 हजार 950 रुपए के रेती सहित कुल 4 करोड़ 90 लाख 91 हजार 100 रुपए का कुल माल जब्त किया है.
इस मामले मै विरार पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए है, जिसकी जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी को दी गई है. इस कारवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात रहें.