Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर डीएम ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की दी चेतावनी,समुंद्री तूफान का बढ़ा खतरा

पालघर : – भारतीय मौसम विभाग द्वारा अरब सागर में तेज हवाओं के साथ तूफान आने की दी गईं चेतवानी को देखते हुए पालघर के डीएम डॉ.माणिक गुरसल  ने 18 अक्टूबर तक मछुवारों को समुंद्र में नही जाने की चेतवानी दिया है । और जो मछुवारे समुंद्र में गए है उन्हें वापस आने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग द्वारा दिये गए चेतावनी के अनुसार 16 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक तेज हवाओं के साथ अरब सागर में समुंद्री तूफान आ सकता जिसके कारण समुंद्र में ऊंची ऊंची लहरे उठ सकती है । साथ ही पालघर जिले में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Close