पालघर जिला : बिजली विभाग ने ग्रामीणों की मद्दत से तीस हजार ग्राहकों के बिजली की आपूर्ति को किया बहाल
पालघर : पालघर जिले में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण सफाले क्षेत्र में बिजली विभाग (MSEDCL) के बड़े नुकसान होने के बाद करीब तीस हजार से ज्यदा ग्राहकों के बिजली की आपूर्ति को ग्रामीणों की मद्दत से बहाल किया गया .
गुरुवार शाम को पालघर जिले के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जहां किसानो का काफी नुकसान हुवा है . वही इस इस बारिस और तूफान ने बिजली विभाग को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है .जिसके कारण सफाले उप-मंडल में रामबाग , अग्रवाड़ी, एडवान और केलवे समेत अन्य क्षेत्रो में कई जगह बिजली के खंभे और बिजली के तार टूट गए और कई जगह बिजली के तारो और खम्भों पर पेड़ गिरने के कारण करीब तीस हजार लोगो की बिजली गुल हो गयी .
वही बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने व जगह जगह गिरे बिजली के खम्भे व टूटे हुए बिजली के तारो की मरम्मत के लिए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल, अधीक्षक अभियंता किरण नगांवकर, कार्यकारी अभियंता प्रताप मचिये के मार्गदर्शन में उप कार्यकारी अभियंता मुकुंद देशमुख और उनकी टीम इस बारिस भरे तूफ़ान और रात के अँधेरे में जंगलो में भटकती रही .और कई घंटो की कड़ी मेहनत और ग्रामीणों ,ठेकेदारों की माद्द्त से गिरे बिजली के खम्भों और टूटे हुए बिजली के तारो की मरम्मत व पहाड़ियों में स्तिथ सरतोड़ी सबस्टेशन को बिजली की पूर्ति करने वाली 33 केवी लाइन पर गिरे हुए एक बड़े पेड़ को जेसीवी की सहायता से हटाने के लिए कई घंटो कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद बिजली की सप्लाई शुरू हुई .