Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

Palghar District – बोईसर में युवक ने युवती को गोलीमार कर किया आत्महत्या, दोनों की मौत

पालघर  : पालघर जिले के बोईसर में दिनदहाड़े कृष्णा सत्यदेव यादव नामक एक युवक द्वारा  नेहा दिनेश महातो नामक एक युवती की गोली मार कर हत्या करने के बाद आत्हत्या करने की घटना सामने आई है.

वही इस घटना को लेकर  पुलिस नें  जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब साढ़े तीन बजे के आसपास कृष्णा यादव नामक एक युवक ने बोईसर के टीमा हॉस्पिटल के पास देशी कट्टे से पहले युवती को गोली मारा और घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर सुरक्षा बल के वाहन के नीचे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे घायल अवस्था मे ऑस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. प्रथम जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है .

https://www.youtube.com/watch?v=gpUi4KUs4pk

बोईसर  पुलिस  इस मामले की जांच में जुटी है।  पुलिस जांच के बाद ही इस घटना की सच्चाई का पता चल पायेगा की आखिर इस युवक ने इतना बड़ा कदम क्यो उठाया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close