Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्रराज्य

पालघर मामला : साधुओं की हत्या की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका

मुंबई । पालघर में साधुओं की हत्या मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग बढ़ने लगी है। इसी मामले सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किया है। अलख ने अपनी याचिका में इस मामले की जांच सीबीआई से समयबद्ध तरीके से करवाए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट में अभी तक इस याचिका की सुनवाई के लिए तारीख तय नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि पालघर में स्थित गड़चिंचले गांव में ग्रामीणों ने मिलकर दो साधुओं व उनके वाहन चालक को पीट-पीटकर मार डाला था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की सीआईडी जांच का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने बताया हैकि इस मामले में अब तक 101 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में हैं। मामले में अनदेखी करने वाले दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इस संदर्भ में देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल चुके हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस पुलिस ने साधुओं की हत्या की है, वहीं पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे कर सकती है। इसलिए मामले की सीबीआई जांच आवश्यक है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close