खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर -सड़क हादसे में अमित शर्मा की मौत

पालघर : आज सुबह पालघर के वळण नाका पर एक्टिवा और मोटरसायकिल की टक्कर में अमित शर्मा की मौत हो गईं जबकि मोटरसायकिल सवार संजय पाटिल गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए पालघर के धवले हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा की राज वैभव को.हा. सो. क्रिस्टल के बगल में रहने वाले अमित शर्मा आज सुबह अपनी एक्टिवा से माहिम की तरफ जा रहे थे उसी दरमियान वळण नाका पर सामने से आरही मोटरसायकल उनसे टकरा गयी और इस हादसे में शर्मा को गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी ।

Related Articles

Back to top button
Close