Palghar – ACB नें रिश्वत लेते हुए शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार
एक शिक्षक से तबादले के एवज में 50 हजार रूपये का किया था डिमांड
पालघर : पालघर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने 25 हजार का रिश्वत लेते हुए पालघर जिला परिषद की प्राथमिक शिक्षा विभाग की शिक्षा अधिकारी लता सखाराम सानप (50) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लता सानप ने तबादले के एवज में एक शिक्षक से 50 हजार रूपये का डिमांड किया था.
देखें वीडियो ….
वही एसीबी ने जानकारी हुए बताया की लता सानप ने एक शिक्षक से तबादले के लिए 50 हजार का रिश्वत मांगा था. फिर शिक्षक से बात चित करने के बाद वह 25 हजार के रिश्वत पर तैयार हो गयी थी. जिसकी शिकायत इस शिक्षक नें एसीबी से किया था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी के पोलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप , पुलीस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा संजय सुतार, नवनाथ भगत, पागधरे, अमित चव्हाण, विलास भोये, मपोहवा मांजरेकर, मपोना स्वाती तारवी, चापोना सखाराम दोडे ने लता सानप को 25 हजार का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया .
अगर सूत्रों की माने तो इसके पहले लता सानप जहां जहां तैनात थी वहा वह अपने कामो को लेकर विवाद में घिरी रही.