Home Sliderखबरेविदेश

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को फ्रांस में मिली मात

पेरिस । कश्मीर मुद्दे जब प्रधानमंत्री इमरान खान आकाश-पाताल एक करते करते थक गए हैं, तो वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के सरकारी निष्ठावान नेताओं को इस काम में लगा दिया है। इसी सिलसिले में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान फ्रांस की संसद में एक कार्यक्रम करने वाले थे जो भारत की आपत्ति के बाद रद्द हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेरिस स्थित भारतीय दूतावास ने फ्रांस के विदेश मंत्रालय को डिमार्शे जारी किया था। इसके बाद पीओके के राष्ट्रपति को कार्यक्रम करने से रोक दिया गया। इस तरह कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है।

विदित हो कि प्रधानमंत्री इमरान खान अमूमन हर वैश्विक मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें समर्थन नहीं हासिल हुआ है। कुछ देशों को छोड़कर कोई उनके साथ नहीं खड़ा हुआ है। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close