प. बंगाल : मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर समेत पांच कोरोना पॉजिटिव
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए सिरे से एक डॉक्टर समेत पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इनके संपर्क में आए हुए 50 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें क्वॉरेंटाइन कर नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल गत 19 अप्रैल को नारकेलडांगा की एक महिला ने यहां ईडन वार्ड में मौजूद प्रसूति विभाग में बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके बाद से इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया था। सभी के खून के नमूने जांचे जा रहे हैं। 15 से अधिक लोग पहले से संक्रमित पाए गए थे और अब पांच अन्य लोग संक्रमित हैं।
बताया गया है कि नए सिरे से 4 सफाईकर्मी और एक जूनियर डॉक्टर को रोना पॉजिटिव हुए हैं। इनके संपर्क में आए और 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा है। इस अस्पताल में डॉक्टर और नर्स समेत 21 स्वास्थ्य कर्मी अभी तक पॉजिटिव हुए हैं। जिसमें 9 डॉक्टर हैं, चार नर्स, पीडब्ल्यूडी विभाग के दो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और 6 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।