उमर पर तीन साल का प्रतिबंध बहुत कठोर : कामरान अकमल
कराची। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर स्पॉट फिक्सिंग पेशकश की सूचना ना देने के जुर्म में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके बाद उनके बड़े भाई और पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि तीन साल का प्रतिबंध बहुत कठोर है और वह निश्चित रूप से इसे चुनौती देंगे।
लाहौर में आयोजित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सुनवाई के बाद यह घोषणा की गई की उमर अकमल को भ्रष्टाचार के दोष में तीन साल के लिए निलंबित किया जाएगा, जिसके बाद कामरान ने इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया। कामरान ने कहा, ‘मैं उमर को दी गई कठोर सजा से हैरान हूं। तीन साल का प्रतिबंध बहुत कठोर है। हम निश्चित रूप से इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे और हर उपलब्ध मंच से संपर्क करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह समझना मुश्किल है। क्योंकि अतीत में अन्य खिलाड़ियों को इसी तरह के अपराधों के लिए कम प्रतिबंध मिला है, इसके बाद भी उमर को ऐसी कठोर सजा मिली है।’
उमर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर में एक घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था, उन पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग के प्रस्ताव मिलने की जानकारी बोर्ड को ना देने का आरोप लगाया गया है। न्यायमूर्ति फजल-ए-मिरान चौहान ने एक घंटे की सुनवाई के बाद एक आदेश में उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया। एक विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)