Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

निजामुद्दीन मरकज मामले में 6 मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली । निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 6 मौलानाओं पर एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहजाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है।

मरकज को बुधवार सुबह लगभग 3:30 बजे खाली किया गया। यहां लगभग 2100 लोग थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस जगह को खाली करने में तकरीबन पांच दिन लग गए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि इस जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज करना बाकी है।

जानकारी मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि मोहम्मद अशरफ का भी नाम निजामुद्दीन मरकज मामले के एफआईआर में शामिल है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मौलाना साद को पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया था, 28 मार्च से उसका पता नहीं चला रहा। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close