Home Sliderखबरेबिज़नेस

नेस्ले इंडिया ने कहा, कोविड-19 का कारोबार पर अब तक नही पड़ा कोई खास असर

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन का उसके करोबारी गतिविधों पर अबतक कोई खास असर नहीं पड़ा है। ये बात स्विट्जरलैंड की कपनी नेस्ले की अनुषंगी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को कही। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी मैन्‍यूफैक्‍चिरिंग यूनिटों में कामकाज शुरू कर दिया है।

खासतौर पर चॉकलेट, मैगी, दूध पाउडर जैसे उत्पाद बनाने वाली नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजर को दी जानकारी में बताया है कि कोरोना वायरस महामारी का उसके कारोबारी गतिविधियों पर अब तक कोई खास असर नहीं पड़ा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि वह स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य संकट और ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव का आकलन करती रहेगी।

नेस्ले ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी पूंजी या वित्तीय संसाधन के संदर्भ में कोई विशेष चुनौती नहीं देख रही या न ही लाभ पर कोई प्रतिकूल असर पड़ता दिखाई दे रहा। कंपनी ने कहा कि उसके पास नकदी की कोई समस्या नहीं है और वह अपनी वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करने की स्थिति में है।
कंपनी ने बताया कि उसने अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों और वितरण केंद्रों तथा गोदामों में कामकाज शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह सामाजिक दूरी के साथ कड़े सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं। नेस्ले इंडिया के कहा है कि ज्यादातर उत्पादों की मांग बनी हुई है और जोर फिलहाल ग्राहकों तक उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

उल्‍लेखनीय है कि जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुकरण करने वाली कंपनी का शुद्ध लाभ इस साल जनवरी-मार्च में 10.84 फीसदी बढ़कर 525.43 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसकी शुद्ध बिक्री 3,305.78 करोड़ रुपये रही। हालांकि, कोरोना के संक्रमण के प्रभाव के बारे में कंपनी ने कहा कि उसके लिए निकट भविष्य और सालाना वित्तीय परिणाम पर इसके प्रभाव का आकलन करना फिलहाल मुश्किल है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close