Home Sliderखबरेविदेश

नेपाल में बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

काठमांडू । नेपाल में सिंधुपालचौक जिले में शुक्रवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 98 लोग घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य लोगों ने घाव का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।

जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपाल चौक के डीएसपी माधवराज काफले ने बताया है कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि कुछ लोगों की रास्ते में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। घटना में कुल 98 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 67 लोगों का धुलिखेल अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 16 का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल में हो रहा है। बीर अस्पताल काठमांडू के ट्रॉमा सेंटर में 15 लोगों का इलाज चल रहा है और एक का नोबल मेडिकल कॉलेज और एक का नोबल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस को शक है कि बस में तकरीबन 120 यात्री सवार थे, जो इसकी क्षमता से अधिक है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टायर पंचर हो जाना घटना का मुख्य कारण है। बस ढलान से 100 मीटर नीचे की ढलान पर थी। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close