Home Sliderखबरेमुंबईराज्य

NCB गवाह प्रभाकर सेल पर पालघर पुलिस स्टेशन में पहला मामला हुवा दर्ज

एनसीबी के अधिकारियों ने बाफना से की पूछताछ

संजय सिंह / पालघर: मुंबई से सटे पालघर जिले की पालघर पुलिस (palghar police ) ने क्रूज ड्रग (cruise drug case ) मामले में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल (prabhakar sail ) के विरूद्ध आईपीसी एक्ट, 500 और 501 के तहत मामला दर्ज किया है. पिछले दिनों प्रभाकर सेल ने पालघर के रहने वाले एक व्यक्ति का फोटो दिखाते हुए उसे सॉम डिसोजा बताया था. जबकि की वह व्यक्ति सॉम डिसोजा नही बल्कि हेनिक बाफना (Heinik Bafna ) है. जिसके बाद हेनिक बाफना ने पालघर पुलिस स्टेशन में प्रभाकर सेल के विरूद्ध शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है की उसे सैल ने सैम डिसूजा के तौर पर पेश करने के लिए उसकी तस्वीर का दुरुपयोग किया.

विडियों….

बता दे की प्रभाकर सेल ने मुंबई क्रूज ड्रग (Drag) मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan ) को गिरफ्तार करने और क्रूज ड्रग जब्ती मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों पर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया था. सैल ने आरोप लगाया था कि उसने क्रूज जहाज छापेमारी मामले के अन्य गवाह के पी गोसावी को आर्यन खान को छोड़ने के लिए फोन पर सैम डिसूजा (Sam D’Souza ) से 25 करोड़ रूपये की मांग की बात करते हुए सुना था. जिसमें आठ करोड़ रूपये एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (ncb sameer wankhede ) के लिए थे. हालांकि इस मामले में एनसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को हेनिक बाफना से काफी पूछताछ करने के बाद उसका व्यान दर्ज किया.

मुंबई क्रूज पार्टी के गवाह प्रभाकर साईल का झूठ गया पकड़ा

Related Articles

Back to top button
Close