मिडिल ईस्ट में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ान की व्यवस्था करे सरकार: राहुल गांधी
नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में इस वायरस के कारण कई भारतीय भी फंसे हुए हैं, जिनकी मदद के लिए भारत सरकार को त्वरित व्यवस्था करने की मांग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है.
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में फंसे हमारे भाई-बंधु घर आने को बेताब है, इसलिए जरूरी है कि सरकार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए बहेतर योजना बनाए.
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर अन्य देशों में फंसे भारतीयों को मदद पहुंचाए जाने तथा उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की बात भारत सरकार से कही है. अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, ‘मध्य पूर्व में कोविड-19 (कोरोना वायरस) संकट के कारण व्यवसायों के बंद होने से हजारों भारतीय श्रमिक गहरे संकट में फंस गए हैं.
रोजगार छिनने तथा अन्य जरूरतों की पूर्ति से जूझ रहे लोग घर लौटने को बेताब हैं. भारत सरकार को चाहिए कि हमारे भाई-बहनों को सुरक्षित घर लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था की जाए. इस दौरान उनमें कोरोना का संक्रमण ना फैले इसका ध्यान रखते हुए क्वारेंटाइन जैसे सुरक्षात्मक कदम भी उठाए जाएं.’ (एजेंसी, हि.स.)