माइकल होल्डिंग ने सर विव रिचर्ड्स को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज और प्रसिद्ध कॉमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने सर विव रिचर्ड्स को क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना है। स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड और शॉन पोलक के साथ चर्चा के दौरान कहा, ‘विव मेरे द्वारा किसी भी और सबकुछ के खिलाफ देखे गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। रिचर्ड्स दुनिया के सर्वश्रष्ठ गेंदबाजों का सामना करते वक्त कभी भी भयभीत नहीं दिखे।’
उन्होंने कहा, ‘वह कभी भयभीत नहीं दिखे। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, भारत के बिशन सिंह बेदी, पाकिस्तान के अब्दुल कादिर और इंग्लैंड के इयान बॉथम। उन्होंने सभी के खिलाफ रन बनाए हैं।’
रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 50.24 के शानदार औसत के साथ 121 टेस्ट में 8540 रन बनाए हैं, वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम 47 की औसत से 187 मुकाबलों में 6721 रन बनाए हैं। रिचर्ड्स दुनिया में बल्लेबाजी करते वक्त अपने स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टेस्ट में 86.07 और वनडे में 90.2 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं।
होल्डिंग ने आगे बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने कैरीबियन गेंदबाजों के खिलाफ भी बहुत रन ठोके हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर हमारे खिलाफ खेला और उन्होंने प्रत्येक टीम के खिलाफ रन बनाए हैं।’ (एजेंसी, हि.स.)