#MeToo का असर , एम जे अकबर ने अपने पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली. यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न की बात कही थी. अकबर में अपने इस्तीफे में लिखा है कि चूंकि मैंने निजी हैसियत में कोर्ट से न्याय लेने का फैसला किया है, ऐसे में मुझे यही उचित लगा कि अपने पद से इस्तीफा दे दूं और फिर निजी हैसियत से ही खुद पर लगे झूठे आरोपों को चुनौती दूं. इसलिए मैंने विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.
#MeToo : मेनका गांधी के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने किया ख़ारिज
अपने पत्र में अकबर ने देश की सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है. एमजे अकबर पर करीब 15 महिला पत्रकारों ने यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. वहीं अकबर ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए एक महिला पत्रकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.