मेरे लिए हर गेंद को खेलना महत्वपूर्ण : क्रैग ब्रैथवेट
साउथेम्प्टन। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 65 रनों की पारी खेलने के बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने कहा कि उनके लिए हर गेंद को खेलना महत्वपूर्ण होता है, चाहे वह नई गेंद हो या पुरानी गेंद।
ब्रैथवेट की यह टिप्पणी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के समापन के बाद आई है। इंग्लैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 318 रन बनाकर 114 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
ब्रैथवेट ने कहा, “मैं वर्ष 2017 में यहां खेला था और इसके बाद मैंने यहां कुछ काउंटी मैच खेला, मैंने पाया है कि गेंद दिन भर मूव करती है। मुझे लगता है कि गेंद को जितना संभव हो सके,उतना देर से खेलना हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण होता है, चाहे वह नई गेंद हो या पुरानी गेंद।”
उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहाँ आपको बल्लेबाजी करते समय हमेशा सावधान रहना होता है और आप एक तरह की बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मुझे वास्तव में इंग्लैंड के बाहर भी देर से गेंद खेलना पसंद है। यह एक ऐसी चीज है जिस पर मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करता हूं, लेकिन विशेष रूप से यहां देर से खेलना प्रमुख है।”
बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, जबकि शेन डाउरिच ने टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने के लिए 61 रन की पारी खेली।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 ओवर में 15 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। पहली पारी में, इंग्लैंड ने 204 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने छह और शैनन गेब्रियल ने चार विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)