Maruti को पछाड़ Hyundai बनी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच हुंडई के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भले ही कंपनी दो महीने से लॉकडाउन के कारण नुकसान झेल रही थई. लेकिन हाल ही में आई इस रिपोर्ट से न सिर्फ कंपनी खुश होने वाली है. बल्कि हुंडर्ई को पंसद करने वाले भी खुशी से झूम उठेगें
हुंडई का क्रेटा मॉडल मारुति को पछाड़ कर सबसे ज्यादा पसंद करने वाला बन गया हैं. ये मई महीने में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, क्रेटा की कुल 3,212 इकाइयाँ ग्राहकों को सौंपी गई हैं. कंपनी ने बीते मार्च महीने में भारतीय बाजार में अपनी नई क्रेटा एसयूवी को लांच किया था.
क्रेटा के बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी की अर्टिगा का. ये सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रही है. इस कार की बीते एक महीने में कुल 2353 यूनिट्स सेल की गई हैं.
इस लिस्ट में 2215 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ मारुति की सेडान Dzire तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर भई मारुति ने ही कब्ज जमाया. वहीं महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी Bolero की मई में 1,715 यूनिट्स बेचा गई है. इसके साथ ही इस सूची में पांचवें नंबर पर मारुति ईको को जगह मिली. (एजेंसी, हि.स.)