बाजार में बिकवाली रही हावी, Sensex और Nifty लाल निशान पर बंद
नई दिल्ली. आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार पर बिकवाली हावी दिखी, आज दिनभर मार्केट में बिकवाली इस कद्र हावी दिखी की दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 955 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
लाल निशान पर बंद हुआ बाजार-
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77% नीचे 31,122.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 240.80 पॉइंट या 2.57% नीचे 9,142.75 पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही गिरावट-
बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल 6 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही.
इन शेयरों में रही बढ़त –
बीएसई सेंसेक्स ऑटो में शामिल 4 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 12 कंपनियों के शेयरों में गिरावट .
मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर-
मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ हालांकि आज यहां दबाव थोड़ा कम था. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो FMCG और फार्मा को छोड़करअन्य सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT और मेटल शेयरों की तरफ से दबाव सबसे ज्यादा दिखा. (एजेंसी, हि.स.)