Home Sliderखबरेपश्चिम बंगालराज्य

ममता के मंत्री ने विकास दुबे एनकाउन्टर को बताया यूपी पुलिस का अपराधिक कृत्य

कोलकाता। अपने विवादित बयानों की वजह से अमूमन सुर्खियों में रहने वाले राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा है कि पुलिस ने आपराधिक तरीके से विकास का एनकाउंटर किया है। फिरहाद ने कहा कि पुलिस पर हमला करना बिल्कुल आतंकी कृत्य है। लेकिन पुलिस ने भी आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी गुनाह का समर्थन नहीं कर रहा है। लेकिन क्या विकास दुबे पाकिस्तानी आतंकी था? उन्होंने कहा कि अपराध अपराध होता है लेकिन कानून को अपने हाथ में ले लेना उससे भी बड़ा जुर्म है। फिरहाद ने कहा कि सही कदम यह होता कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करती और कानून के मुताबिक अदालत में फैसला होता । जिस तरह एनकाउंटर हुआ वह बताता है कि यूपी पुलिस खुद जुर्म कर रही है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय न्याय प्रणाली पर भरोसा करते हैं लेकिन जिनको संविधान पर भरोसा नहीं है वह फर्जी एनकाउंटर जैसे कार्य करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close