Maharashtra ssc result 2018 : 10वीं के रिजल्ट घोषित , 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास , यहा देखे नतीजे
मुंबई : 10वीं के परीक्षा परिणाम (maharashtra ssc result 2018) घोषित हो गए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं maharashtra ssc result 2018 का रिजल्ट देखने का लिए इस लिंक पर क्लीक करे http://results.maharashtraeducation.com/
2017 के मुकाबले 0.67% बढ़ा रिजल्ट, पिछले साल 88.74 प्रतिशत पास फीसदी था।
महाराष्ट्र बोर्ड SSC में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। मुंबई का पास फीसदी 90.41 रहा है। कुल 14,56,203 स्टूडेंट् पास हुए हैं।
33 स्कूलों का पास पर्सेंटेज 0 फीसदी हैं . इन परीक्षाओं के लिए रीएग्जामिनेशन 17 जुलाई से होगी।रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 स्टूडेंट्स को 100 फीसदी अंक मिले हैं।
चार हजार से ज्यादा स्कूलों का पास फीसदी 100 फीसदी रहा।63,331 स्टूडेंट्स को 90% से ज्यादा अंक मिले हैं।मार्कशीट के वितरण की तारीख दो दिन बाद होगी जारी
महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं परीक्षा 2018 के लिए करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित हुए थीं। इस बार महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ विद्यार्थियों के बल्कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के मोबाइल लाने पर भी प्रतिबंध लगाया था। बोर्ड ने नकल रोकने के लिए अमूमन हर इंतजाम किया है।
2017 की बात करें तो 10वीं में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 16 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। 2017 में पास फीसदी 88.74 रहा था।