महाराष्ट्र : पुणे में सोनोग्राफी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,144 गर्भवती महिलाएं क्वारेंटाइन
मुंबई । पुणे जिले के शिरुर में एक सोनोग्राफी डॉक्टर को कोरोना होने से उनके संपर्क में आई 144 गर्भवती महिलाओं को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। शिरुर जिला परिषद के विशेष कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा कि आशा वर्कर इस डॉक्टर के संपर्क में आई अन्य गर्भवती महिलाओं की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार पुणे जिले की शिरुर तहसील में स्थित शिक्रापुर में सोनोग्राफी सेंटर चलाने वाले डॉक्टर को तकलीफ होने लगी थी। इसलिए डॉक्टर की कोरोना जांच की गई और जांच रिपोर्ट में डॉक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद बुधवार को ही डॉक्टर के परिवार वालों की भी कोरोना जांच की गई और पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी भगवान पवार ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर में पिछले पांच दिनों में जांच के लिए 34 गांव की 144 गर्भवती महिलाओं को ढ़ूढक़र उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस सोनोग्राफी सेंटर में आई अन्य गर्भवती महिलाओं की तलाश आशा वर्कर कर रही हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।