Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य
महाराष्ट्र – गुजरात बॉर्डर पर कोरोना ( RTPCR ) रिपोर्ट की चेकिंग शुरू
पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिला के गुजरात बॉर्डर व दहानू रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यो से आने वालों का कोरोना (RTPCR) रिपोर्ट की चेकिंगऔर थर्मल स्कैनिंग शुरू हो गईं है ।
कोरोनो के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया था कि बाहर राज्य से महाराष्ट्र व मुंबई में आने वालों को अब अपना कोरोना निगेटिव ( RTPCR ) दिखाना होगा तभी राज्य में आने की अनुमति मिलेगी ।
सरकार के इस आदेश का पालन आज से शुरू हो गया है और अब पालघर जिला तालसरी में RTO चेक पोस्ट के पास गुजरात की तरफ से आने वालों का रिपोर्ट चेक करके ही महाराष्ट्र में आने दिया जा रहा है। साथ ही दहानू रेलवे स्टेशन पर दहानू नगर परिषद द्वारा कोरोना रिपोर्ट चेक किया जा रहा है।