Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के 128 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2452

मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 12 घंटे में कोरोना के 128 मरीजों की वृद्धि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2452 हो गई है।

मंगलवार की सुबह 3 मरीजों की मृत्यु के साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 163 हो गई है। मुंबई में अभी तक सबसे ज्यादा 1632 मरीज मिले हैं और 104 की मौत हुई है। राज्य में 229 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

मुंबई में 1632 मरीज मिले हैं और 104 की मृत्यु हुई है। इसीतरह ठाणे में 69 (मृत्यु-3), नवी मुंबई- 59 (मृत्यु-3), कल्याण डोंबवली- 50 (मृत्यु-2), उल्हासनगर-1, भिवंडी निजामपुर-1, मीरा भायंदर- 53 (मृत्यु-3), पालघर- 4, वसई विरार- 34 (मृत्यु-3), रायगड- 6, पनवेल- 10 (मृत्यु-1), नाशिक- 5, मालेगांव- 41 (मृत्यु-2), अहमदनगर-27, धुलिया- 2 (मृत्यु-1), जलगांव-2 (मृत्यु-1), पुणे- 302 (मृत्यु- 31), पिंपरी चिंचवड- 35 (मृत्यु-1), सोलापुर- 1 (मृत्यु-1), सातारा- 6 (मृत्यु- 2), कोल्हापुर- 6, सांगली-26, सिंधुदुर्ग- 1, रत्नागिरी- 5 (मृत्यु- 1), औरंगाबाद- 27 (मृत्यु-1), जालना- 1, हिंगोली- 1, लातुर- 8, उस्मानाबाद- 4, बीड- 1, अकोला- 12, अमरावती-5 (मृत्यु- 1), यवतमाल- 5, बुलढाणा- 21 (मृत्यु- 1), वाशिम- 1, नागपुर- 50 (मृत्यु- 1), गोंदिया-1 और अन्य जिलों में 13 मरीज (एक की मृत्यु) मिले हैं। इन सभी मरीजों का इलाज महाराष्ट्र के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close