महाराष्ट्र के एक मंत्री व पूर्व सांसद भी कोरोना पॉजिटिव
मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला अब आम नागरिकों से बढ़ते हुए मंत्रियों-नेताओं तक पहुंच गया है। इस क्रम में राज्य के दो नेताओं वर्तमान सरकार में गृहनिर्माण मंत्री तथा पूर्व सांसद की कोरोना संक्रमण की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उन्हें ठाणे के नगर निगम अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मंत्री के पूरे परिवार व स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त मंत्री तथा पूर्व सांसद मुंब्रा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मुंब्रा पुलिस स्टेशन का कोरोना पीड़ित पुलिस अधिकारी भी शामिल हुआ था इसकी जानकारी मिलने के बाद उक्त मंत्री ने खुद की कोरोना जांच करवाई थी लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, इसके बाद मंत्री ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। मंगलवार रात को मंत्री को तकलीफ होने लगी तो उन्हें ठाणे में भर्ती कराया गया। इसके बाद बुधवार को मंत्री को फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इस अस्पताल में मंत्री की कोरोना जांच की गई और गुरुवार रात को मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मंत्री को ठाणे के नगर निगम अस्पताल में शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया गया है और इलाज किया जा रहा है। इसी तरह मंत्री के संसर्ग में आए पूर्व सांसद व कई नगरसेवकों सहित स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है।