मध्यप्रदेश : चित्रकूट में लगा ऐतिहासिक गधा मेला, कीमत लाखों में…
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित भगवान श्रीराम तपोभूमि चित्रकूट में परम्परा के मुताबिक दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को ऐतिहासिक गधा मेला लगा। इस मेले में देश के कई राज्यों से बिकने के लिए गधे यहां पहुंचे, जो 50 हजार से दो लाख रुपये की कीमत में बिके। फिलहाल मेला जारी है और लोग जमकर गधों की खरीदी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। इस मेले की शुरुआत मूर्ति भंजक मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी, तभी से यहां हर साल ऐतिसाहिक गधा मेला लगता है, जिसमें देश के कई राज्यों से गधे बिकने आते हैं।
सोमवार को सुबह से शुरू हुए इस मेले में यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ से लोग गधे लेकर पहुंचे हैं। फिल्मी हीरो-हिरोइनों के नाम से यहां गधे बिकते हैं। इस मेले में लोग गधों की जमकर खरीदी कर रहे हैं और 50 हजार से रुपये दो लाख रुपये तक में गधे बेचे जा रहे हैं।