Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री पद की चर्चा शुरू, शिवराज के अलावा ये नाम आए सामने

भोपाल । मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपा में सरकार बनाने के लिए चल रही सरगर्मी के बीच राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश के अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर किसी अप्रत्याशित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाएगी या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अथवा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेताओं में से किसी एक को कमान सौंपेगी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी आलाकमान ही इसका फैसला लेगी और बाद में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। मालूम हो कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में सत्ता के लिए 18 दिन तक चले सियासी उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को इस्तीफा दिया है।

इसके बाद मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि जल्दी ही भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। लेकिन, सरकार गिरने के करीब छह घंटे बाद भी भाजपा नेतृत्व यह नहीं बता पाया है कि वह किसके नेतृत्व में सरकार चलाएगी। मुख्यमंत्री किसे बनाएगी, इसको लेकर पशोपेश में दिख रही है।

हालांकि, 13 साल तक लगातार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का इतिहास बना चुके शिवराज सिंह चौहान इस पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन क्या भाजपा आलाकमान एक बार फिर चौहान को मुख्यमंत्री बनने का मौका देंगे। यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा आजकल लिए जा रहे फैसलों को देखते हुए कोई भी यह पूरे विश्वास से नहीं बता सकता कि फलां व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने का मौका है, क्योंकि भाजपा ऐसा निर्णय आजकल कांग्रेस की स्टाइल में ले रही है।’’ बता दें कि ऐसे मामलों में भाजपा में आश्चर्यजनक फैसले आते हैं। शीर्ष नेतृत्व (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के आलवा कोई नहीं जानता कि मुख्यमंत्री किसे चुनना है। यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह को भी इसका पता नहीं होता कि किसे कमान सौंपी जाएगी।’’

Tags

Related Articles

Back to top button
Close