बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, नई दरें लागू
नई दिल्ली। कोविड-19 की महामारी के बीच जुलाई महीने की पहली तारीख को ही आम आदमी को झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है। एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल) के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में की गई इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर 594 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। देश के अन्य महानगरों कोलकाता में 4 रुपये, मुंबई में 3.50 रुपये और चेन्नई में 4 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि 19 किलोग्राम वाले सिलिंडेर की कीमत में कटौती की गई है। (एजेंसी, हि.स.)