Home Sliderखबरेबिज़नेस

Lockdown 3.0: पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए रेट्स

नई दिल्ली. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Corona Virus Lockdown) के तीसरे फेस में कुछ रियायते देने के बाद देशभर की सड़कों पर गाड़ियां दिखाई देने लगी हैं.

दिल्ली और दूसरे महानगरों में जरूरी सामानों के लिए दुकानों के साथ फैक्ट्रियां भी खुल गई है. तो जाहिर है पेट्रोल और डीजल की डिमांड भी बढ़ गई है. लेकिन आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

केंद्र सरकार ने एक्साइड ड्यूटी बढ़ा दी है जिसके चलते कई राज्यों ने ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव कर दिए हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाया था, जिसके बाद यूपी सरकार ने भी पेट्रोल पर वैट बढ़ा दिया है.

महानगरों में जानिए पेट्रोल- डीजल के नए दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये और डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर रही.

मुंबई में पेट्रोल का दाम 76.31 रुपये और डीजल का भाव 66.21 रुपये है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.30 रुपये और डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल का भाव 75.54 रुपये और डीजल का दाम 68.22 रुपये प्रति लीटर

यहां इस लिस्ट के जरिए भी जानतें हैं आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के नए Rate

रोज होती है समीक्षा

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों की रोज समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है

वेबसाइट और SMS से चेक कर सकते हैं भाव

नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close