पाकिस्तान में ‘आजादी मार्च’ पहुंचा लाहौर
लाहौर । प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी जमात उल इस्लाम-एफ के बैनर तले शुरू किया गया आजादी मार्च बुधवार को लाहौर पहुंच गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, मौलाना फजलुर रहमान एक ट्रक में सवार थे। ट्रक के पहुंचते ही उनकी जेयूआई-एफ की शाखा अंसारूल इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया। मौलाना ने लाहौर के आजादी चौक पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की अखंडता और देश में संविधान को अक्षरश: लागू कराने के लिए आजादी मार्च के जरिए इस्लामाबाद को जगा रहे हैं।
विदित हो कि गुरुवार को यह मार्च इस्लामाबाद पहुंचेगा जहां मौलाना आवाम को संबोधित करेंगे और इमरान सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे। इससे पहले शाहीवाल में मौलाना ने ट्रक में से ही लोगों को संबोधित किया था। इससे पहले उन्होंने पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ से भी फोन पर बातचीत की थी। पीएमएल –एन के नेता शरीफ ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।