ला लीगा : बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला
बार्सिलोना। बार्सिलोना ने बुधवार को यहां चल रहे स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 11वें मिनट में डिएगो कोस्टा ने गोल कर बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालांकि, यह बढ़त केवल आठ मिनट तक ही बरकरार रही। मैच के 19वें मिनट में शाऊल नार्थेज़ ने पेनल्टी को सफलता पूर्वक गोल में बदलकर एटलेटिको मैड्रिड को 1-1 की बराबरी दिला दी।
पहले हाफ की समाप्ती पर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ की शुरुआत के पांच मिनट बाद ही बार्सिलोना को पेनल्टी मिली और इसे गोल में बदलकर लियोनेल मेसी ने अपनी टीम की बढ़त दिला दी और स्कोर 2-1 हो गया। मेसी का यह 700वां गोल था।इसी के साथ वह 700 गोल करने वाले दुनिया के दूसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए।
हालांकि, एटलेटिको मैड्रिड ने मैच के 62वें मिनट में फिर से बराबरी कर ली। निगुएज ने मैच के तीसरे पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
इस ड्रॉ के साथ, बार्सिलोना ला लीगा अंकतालिका में 70 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर है। वहीं, रियल मैड्रिड 71 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है, जबकि एटलेटिको मैड्रिड 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)