Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

ला लीगा : बार्सिलोना ने विलारियल को 4-1 से हराया

विलारियल। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में सोमवार को बार्सिलोना ने विलारियल के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की।

इस मैच के शुरुआत से ही बार्सिलोना ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के तीसरे मिनट में ही पाऊ टॉरेस ने गोल कर बार्सिलोना को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि बार्सिलोना की यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और मैच के 14वें मिनट में मोरिनो ने गोल कर विलारियल को 1-1 की बराबरी दिला दी।

मैच के 20वें मिनट में लुइस सुआरेज़ ने गोल कर बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया। पहले हाफ के अंतिम मिनट में एंटोनी ग्रीज़मैन ने एक और गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-1 कर दी।

पहले हाफ की समाप्ती पर बार्सिलोना 3-1 से आगे रहा। दूसरे हाफ में हालांकि विलारियल ने वापसी की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मैच के 87वें मिनट में अनसु फाटी ने गोल कर बार्सिलोना को 4-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

बार्सिलोना वर्तमान में ला लीगा अंकतालिका में 34 मैचों में 73 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि शीर्ष पर काबिज रियल मैड्रिड के 77 अंक हैं। बार्सिलोना अपने अगले मैच में 8 जुलाई बुधवार को एस्पेनयोल से भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close