ला लीगा के लगातार 12 सत्रों में 20 से अधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मेसी
पाल्मा [स्पेन]। अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ला लीगा के लगातार 12 सत्रों में 20 से अधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि शनिवार को ला लीगा में बार्सिलोना की टीम से खेलते हुए मालोर्का के खिलाफ मैच में हासिल की।
मेसी ने मैच के अतिरिक्त समय में बार्सिलोना के लिए गोल किया और इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने लगातार 12 सत्रों तक 20 से अधिक गोल करने की उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने मालोर्का को 4-0 से हराया। मेसी के अलावा इस मैच में आटुरो विडाल (दूसरे मिनट), मार्टिन ब्रेथवेट (37वें मिनट) और जोर्डी अल्बा (79वें मिनट) ने बी गोल किये।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा तीन महीने बाद शुरु हुआ है। शनिवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किए।
दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस को 2-1 से हराया, जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)