Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

कोविड-19 : लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय में आज से शुरू होगा कामकाज

नई दिल्ली । लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालय में आज यानि सोमवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। दोनों सदनों के सचिवालय का कामकाज कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के प्रकोप की वजह से 24 मार्च को बंद कर दिया गया था। इस तरह 27 दिन बाद दोनों सदन के सचिवालयों में कामकाज शुरू होगा। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

राज्यसभा एवं लोकसभा सचिवालय के अधिकारिक आदेश के अनुसार सोमवार से सभी संयुक्त सचिव स्तर और उसके ऊपर के अधिकारी कार्यालय से काम करेंगे। वहीं जरूरत के हिसाब से निचले स्तर के कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। आदेश में आगे कहा गया है कि कार्यालय से काम करते हुए सचिवालय के कर्मचारी सामाजिक दूरी की व्यवस्था का पालन करेंगे। ई-कार्यालय में फाइल इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदनों के सचिवालय में 24 मार्च से कामकाज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। संसद का बजट सत्र तीन अप्रैल को समाप्त होना था लेकिन कोरोना वायरस की समस्या के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही निर्धारित समय से पहले ही स्थगित कर दी गई थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close