कर्नाटक : कोरोना संक्रमित ने ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बेंगलुरु । कोरोना वायरस संक्रमित 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह विक्टोरिया अस्पताल के ट्रामा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टरों के अनुसार मृतक की पहचान बेंगलुरु निवासी रोगी संख्या 466 के रूप में की गई है। उसे सांस लेने की समस्या हो रही थी लेकिन गंभीर अवस्था में नहीं था। आज सुबह वह अस्पताल कर्मियों को चकमा देकर इमरजेंसी एग्जिट से कूद गया। ट्रॉमा केयर सेंटर के कोरोना वार्ड में 67 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।
इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. असीमा ने बताया कि मरने वाला मरीज शुक्रवार को यहां आया था। उसे सीधे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था। किडनी सम्बंधित समस्या भी थी। वह अस्पताल में डायलिसिस के लिए आया था लेकिन उसका स्वाब परीक्षण के लिए ले जाया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव मिला था।